Maharajganj News video : स्वास्थ्य मेले में भीड़ न होने पर भड़के सिसवा विधायक, निचलौल अधीक्षक हटाए गए
सीएचसी निचलौल में आयोजित स्वास्थ्य मेले के दौरान विधायक और डॉक्टर आमने-सामने, डीएम को वीडियो कॉल पर हुई शिकायत
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले के निचलौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में रविवार को आयोजित स्वास्थ्य मेले के दौरान बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। मेले का निरीक्षण करने पहुंचे सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने अव्यवस्थाओं और मरीजों की अनदेखी पर नाराजगी जताई। उन्होंने मौके से ही जिलाधिकारी को वीडियो कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाना था। इसके बावजूद मेले में मरीज नहीं थे, केवल कुछ कर्मचारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे। विधायक ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने न तो स्वास्थ्य मेले का प्रचार-प्रसार किया और न ही लोगों को इसकी जानकारी दी। शिकायत दर्ज कराते समय वहां मौजूद एक डॉक्टर ने सफाई देने की कोशिश की और विधायक के हाथ से मोबाइल छीनकर खुद डीएम से बात करने लगे। इस पर विधायक भड़क उठे और नाराजगी जताते हुए कहा—“मेरे मोबाइल को कैसे छू लिया? चाहते हो हाथ चला दें, तब जानोगे कि विधायक से पंगा लिया है।” विधायक ने कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य मेला मजाक बनाकर रखा गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। घटना के बाद सीएचसी निचलौल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने निचलौल के अधीक्षक डॉ. उमेशचंद्र शर्मा को उनके पद से हटा दिया है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल